Jude Anthony Joseph: लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे नई फिल्म की घोषणा, 2018 फिल्म हुई थी सुपरहिट

फिल्म ‘2018’ से चर्चित निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ अपनी अगली फिल्म का निर्देशन लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे।

Jude Anthony Joseph: लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे नई फिल्म की घोषणा, 2018 फिल्म हुई थी सुपरहिट

चेन्नई।   फिल्म ‘2018’ से चर्चित निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ अपनी अगली फिल्म का निर्देशन लाइका प्रोडक्शन्स के तहत करेंगे। प्रोडक्शन बैनर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर यह घोषणा की।

आगामी प्रोजेक्ट के लिए कही बात

लाइका प्रोडक्शन्स ने पोस्ट में कहा ‘‘हम अपने आगामी प्रोजेक्ट के लिए सबसे सफल निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ के साथ इस सहयोग को लेकर उत्साहित और रोमांचित हैं।’’फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शन्स के संस्थापक ए सुबास्करन करेंगे।

200 करोड़ा का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म

जोसेफ की फिल्म ‘2018’ मई में रिलीज़ हुई थी। इसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली मलयालम फिल्म माना जाता है। यह फिल्म 2018 में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी बताती है जब इस प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए हर वर्ग के लोग एक साथ आए थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article