राजस्व अधिकारियों द्वारा जिले में 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केयर यूनिट को दान

महासमुंद: जिले में कोविड संक्रमण और मरीजो के बढ़ते संख्या को देखते हुए और लोगो को स्वास्थ्य सुविधा में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के लिए जिला मुख्यालय के राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना और सराईपाली के अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदारो द्वारा जिला चिकित्सा विभाग के कोविड केयर सेंटरों को कुल 20 ऑक्सिजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। यह सिलेंडर 200 पाउंड क्षमता वाला होगा जो मरीज के पूरे दिनभर के ऑक्सीजन पूर्ति के लिए पर्याप्त होगा।
कोविड केअर सेंटरों में ऑक्सिजन व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता बनाये रखने के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के साथ साथ अब अधिकारी कर्मचारी वर्ग इस हेतु अपना सहयोग बढ़ा रहे है,ताकि संक्रमित व जरूरतमंद लोगों का जीवनरक्षक इलाज हो सके।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण नहीं थम रहा है, 24 घंटे में कोरोना के 15121 केस आए, 156 की मौत। रायपुर में 53, दुर्ग में 12, राजनांदगावं में 11 मरीजों की मौत, रायपुर में 4168, दुर्ग में 1755, राजनांदगांव में 1291 पॉजिटिव मिले, बिलासपुर में 1024, कवर्धा में 587, बेमेतरा में 519 मरीज मिले
कोरबा में 724, महासमुंद में 422 मरीज मिले, प्रदेश में कोरोना के 1 लाख 9 हजार 497 एक्टिव केस