रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे निजी शौचालय के निर्णाण और जियो टैगिंग का काम अधूरा रहने पर रायपुर नगर निगम सहित 20 निकायों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। प्रदेश सरकार ने शौचालय निर्माण मे गड़बड़ी को लेकर निगम आयुक्तों को किया नोटिस जारी किया है। इन निगमों में रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर सहित 20 निकायों को नोटिस भेजा गया है। इसके साथ ही इन्हें 7 दिन के अंदर नोटिस का जवाब न देने पर अफसरों के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाई की चोतावनी दी गई है।
संचालक नगरीय प्रशासन अलरमेलमंगाई डी ने निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नोटिस जारी करके सात दिन में जवाब मांगा है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अपूर्ण शौचालय के कारण केंद्र सरकार की तरफ से निकाय के ओडीएफ प्लस-प्लस रिसर्टिफिकेशन की प्रक्रिया नहीं की जा रही है। जो कि बहुत ही गंभीर और आपत्तिजनक है।
इन निकायों को थमाया नोटिस
नगर निगम-रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर। नगर पालिका-कुसमी, तिल्दा नेवरा, शिवपुर चरचा, भाठापारा। नगर पंचायत-कुनकुरी, तुमगांव, डभरा, बलौदा, अभनपुर, सूरजपुर, धरमजयगढ़, झगराखंड, पलारी, बोदरी, लखनपुर, राहौद, कूंरा।