MP News: एमपी के शाजापुर में भीषण हादसे में 20 गायों की मौत हो गई. ये सभी गाय साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं थी. जिसके बाद सभी गायों की मौत हो गई. घटना जिला मुख्यालया के पास दिल्लौद गांव से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर बुधवार देर रात हुई. घटना के बाद ग्रामीण गमगीन हैं. हादसे में मारी गई गायों में से तीन गाय गर्भवती थीं. जिसमें उनके गर्भस्थ बछड़े की भी मौत हो गई. घटना के बाद साबरमती एक्सप्रेस 40 मिनट खड़ी रही.
ट्रैक किनारे चारे के लिए पहुंचीं थी गाय
रेलवे ट्रैक के पास गाय चारे के लिए पहुंची थी. इसी दौरान गुना की ओर से उज्जैन की जा रही साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से पटरी के पास घूम रहीं 17 गायों की मौत हो गई. इनमें तीन गाय गर्भवती थी, उनके गर्भस्थ बछड़ों की भी मौत हो गई. घटना में दो गाय घायल हुईं जिनका जिनका इलाज चल रहा है. सभी मृत गायों को नगर पालिका की टीम ने जमीन में दफनाया है. हादसे के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पटरी पर गायों के अवशेष बिखरे
हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि गायों के अवशेष पटरी पर बिखर गए. घटना की जानकारी देते हुए लालघाटी थाना टीआई संजय वर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से गायों की मौत हुई है. रेल की पटरियों पर काफी एरिया में मृत गायों के अवशेष बिखर गए हैं. जिन्हें नगर पालिका की टीम ने हाटाया है.
यह भी पढ़ें: UGC-NET Exam June Cancelled: यूजीसी नेट जून 2024 का एग्जाम रद्द, इस वजह से NTA ने लिया फैसला
बता दें शाजापुर में स्थित गौशाला में पर्याप्त जगह और सुविधा न होने के चलते इस एरिया में गायें सड़कों पर भटकती रहती हैं. वहीं यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अपनी पालतू गायों को खुला छोड़ देते हैं. जिसके चलते वे आवारा घूमती रहती हैं. इससे सड़कों पर भी कई बार हादसे हो जाते हैं.