हाइलाइट्स
-
महिला और पुरुष नक्सली का शव बरामद
-
19 मार्च को पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुई थी मौत
-
पुलिस ने सर्चिंग अभियान के दौरान किया शव बरामद
छत्तीसगढ़ के Dantewada Naxal Area में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों का शव जवानों ने बरामद कर लिया है.
दरअसल 19 मार्च को किरन्दुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गमपुर के जंगल में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. बुधवार को सर्चिंग के दौरान एक पुरुष और एक महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. और पुलिस महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप के मार्गदर्शन में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए दंतेवाड़ा और उसके सरहदी इलाकों में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है.
गश्त के दौरान नक्सलियों ने की थी फायरिंग
19 मार्च को दंतेवाड़ा (Dantewada Naxal Area) से किरन्दुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल गमपुर के जंगल में नक्सलियों की सूचना मिलने पर डीआरजी और बस्तर फाइटर्स, CRPF 111, 230, 231 बटालियन की यंग प्लाटून की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी.
तभी पुरंगेल और गमपुर के जंगल पहाड़ी के बीच नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. नकसली पहले से ऐम्बुश लगाकर बैठे हुए थे. पुलिस पार्टी को देखते अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस बल सुरक्षित आड़ लेकर नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग की. जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले. बाद में पुलिस पार्टी ने सर्च अभियान चलाकर एक पुरुष और एक महिला माओवादी का शव बरामद किया.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh news: पोल्ट्री फॉर्म में मजदूर बनकर रह रहे थे नक्सली, AK-47 रायफल के साथ कमांडर सहित 3 गिरफ्तार
5 लाख की इनामी नक्सली ढेर
महिला नक्सली की पहचान डोडी लक्खे उर्फ माड़वी लक्खे मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 सदस्य, केरलापाल KAMS अध्यक्ष, एरिया कमेटी सदस्य के रूप में हुई है.
जिसपर सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. मारी गई महिला माओवादी कई नक्सली घटनाओं में शामिल थी. जिसके खिलाफ जिला दंतेवाड़ा और सुकमा में टोटल 5 अपराध दर्ज है.