2-deoxy-D-glucose (2-DG): खुशखबरी, बाजार में जल्द मिलेगी स्वदेशी दवा 2DG, जानें कैसे करेगी कोरोना को हराने में मदद

2-deoxy-D-glucose (2-DG): खुशखबरी, बाजार में जल्द मिलेगी स्वदेशी दवा 2DG, जानें कैसे करेगी कोरोना को हराने में मदद, 2 deoxy D glucose 2 DG will soon be available in the market know how it will help

2-deoxy-D-glucose (2-DG): खुशखबरी, बाजार में जल्द मिलेगी स्वदेशी दवा 2DG, जानें कैसे करेगी कोरोना को हराने में मदद

नई दिल्ली। (भाषा) दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को वाणिज्यिक रूप से पेश कर दिया है। इस दवा के एक पैकेट (सैशे) की कीमत 990 रुपये है। डॉ. रेड्डीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वह इस दवा की आपूर्ति प्रमुख सरकारी के साथ निजी अस्पतालों को भी करेगी। कंपनी ने कहा कि शुरुआती सप्ताहों में वह इस दवा को महानगरों और पहली श्रेणी के शहरों के अस्पतालों को उपलब्ध कराएगी। बाद में देश के अन्य हिस्सों में भी यह दवा उपलब्ध होगी।

इतनी होगी कीमत

डॉ. रेड्डीज ने कहा कि कंपनी द्वारा विनिर्मित दवा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाली है और वाणिज्यिक रूप से इसकी बिक्री 2डीजी ब्रांड नाम से की जाएगी। इस दवा के एक सैशे का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) 990 रुपये रखा गया है। सरकारी संस्थानों को यह दवा सब्सिडी वाली दरों पर उपलब्ध होगी। डॉ. रेड्डीज के चेयरमैन सतीश रेड्डी ने कहा, ‘‘2-डीजी हमारे कोविड-19 पोर्टफोलियो में एक और वृद्धि है। इस पोर्टफोलयो में पहले से हल्के से लेकर गंभीर संक्रमण के इलाज की दवाएं हैं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के साथ भागीदारी कर हम काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article