Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, नहीं पहुंचा लोगों को नुकसान

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार सुबह 2.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Karnataka Earthquake: कर्नाटक में भूकंप के झटके हुए महसूस, नहीं पहुंचा लोगों को नुकसान

बेंगलुरु। Karnataka Earthquake  कर्नाटक के विजयपुरा जिले में मंगलवार सुबह 2.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) ने यह जानकारी दी।

जानें कब और कहां आया भूकंप

केएसएनडीएमसी ने एक बयान जारी कर बताया कि भूकंप सुबह 9.55 बजे आया और इसका केंद्र बसवना बागेवाड़ी तालुक में मनागुली से 2.9 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था। बयान में कहा गया है कि भूकंप के ‘भूकंपीय तीव्रता मानचित्र’ के अनुसार इसकी तीव्रता बेहद कम थी और संभावना है कि इसके झटके केंद्र के 15 से 20 किलोमीटर के दायरे में महसूस किए गए होंगे।

भूकंप से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

केएसएनडीएमसी के बयान के मुताबिक, “इस तरह के भूकंप से स्थानीय समुदाय को कोई नुकसान नहीं पहुंचता, क्योंकि इसकी तीव्रता बहुत कम है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर कंपन महसूस किया जा सकता है।” बयान में कहा गया है, “भूकंप का केंद्र भूकंपीय क्षेत्र-3 में आता है और टेक्टॉनिक मानचित्र के अनुसार इस क्षेत्र में कोई भी संरचनात्मक असंतुलन मौजूद नहीं है। इस भूकंप से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसकी तीव्रता बहुत कम है।”

ये भी पढ़ें

Dream Girl 2 Poster Release: आखिरकार रिवील हुआ कैरेक्टर पूजा का फेस, यूजर्स बोले-आपके लिए हीरोइन बनना है आसान

Happu Ki Ultan Paltan: अब ये अभिनेत्री निभाएगी नई दबंग दुल्हनिया ‘राजेश‘ का किरदार, जानें इनके बारे में

BWF New Ranking: करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, BWF की जारी रैकिंग

IRCTC Down: अचानक डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट, यात्रियों को टिकट बुकिंग करने में आई परेशानी

Odisha Weather Alert: ओडिशा में फिर भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आईएमडी का ताजा बुलेटिन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article