Chardham Yatra 2023: डीलक्स ट्रेन से 186 यात्री चारधाम के लिए रवाना, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली। विशेष ट्रेन से 186 यात्री 17 दिन की चार धाम यात्रा पर बृहस्पतिवार को रवाना हुए। इन तीर्थयात्रियों दर्शन कराएगी।

Chardham Yatra 2021: उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए बढ़ा कर्फ्यू, शर्तों के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा

नई दिल्ली। विशेष ट्रेन से 186 यात्री 17 दिन की चार धाम यात्रा पर बृहस्पतिवार को रवाना हुए। इन तीर्थयात्रियों को विशेष ट्रेन बदरीनाथ, पुरी, रामेश्वरम और द्वारका के दर्शन कराएगी। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि वातानुकूलित डीलक्स ट्रेन से 17 दिन की यात्रा के दौरान श्रद्धालु वाराणसी, नासिक, मदुरै और हम्पी में भी रुकेंगे।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने ये बताया 

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन का परिचालन भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) कर रहा है तथा यह बृहस्पतिवार शाम को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित ट्रेन में यात्रियों के लिए कई सुविधाएं हैं जिनमें दो रेस्तरां, आधुनिक रसोईघर, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी डिब्बों में स्नानागार, सेंसर आधारित शौचालय और पैरों की मसाज करने वाले उपकरण शामिल हैं।

पूर्ण रूप से वातानुकूलित ट्रेन में तीन श्रेणी -वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी हैं और इसमें प्रत्येक डिब्बे में सुरक्षा गार्ड तथा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यात्री चीन सीमा के नजदीक माना गांव स्थित बदरीनाथ मंदिर, जोशीमठ स्थित नरसिंह मंदिर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, इसके समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर और चंद्रभागा बीच के दर्शन करेंगे।

रामेश्वरम में यात्री रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडि के दर्शन करेंगे जबकि द्वारा में तीर्थयात्रियों को द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योर्तिलिंग और बेट द्वारका के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें: 

Weather Update Today: उत्‍तराखंड से मध्‍य प्रदेश तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Corn Silk Tea Benefits: बड़ा ही फायदेमंद होता है भुट्टे का रेशमी धागा, इसकी चाय बनाकर करें दिन की शुरूआत

Chaiyya-Chaiyya Viral Video: लन्दन मेट्रो में छैंया-छैंया पर जमकर झूमा शख्स, वायरल हो रहा है वीडियो

कोरोना वायरस से कितना अलग है निपाह वायरस? कितनी तेजी से फैलता है निपाह वायरस ?

अगर होटल में खाना खराब लगे तो बिना झिझक तुरंत करें ये काम, वापस मिल जाएंगे आपके पैसे

अगर होटल में खाना खराब लगे तो बिना झिझक तुरंत करें ये काम, वापस मिल जाएंगे आपके पैसे

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article