ओडिशा में कोविड-19 के 186 नए मामले, दो और मौतें हुईं -

ओडिशा में कोविड-19 के 186 नए मामले, दो और मौतें हुईं

भुवनेश्वर, 15 जनवरी (भाषा) ओडिशा में 186 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने से शुक्रवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 3,32,949 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी से दो और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,898 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नए मामलों में से, 108 पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं और 78 मामले संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 35 नए मामले सामने आए, इसके बाद संबलपुर में 20 और अंगुल में 18 मामले सामने आए हैं।

चार जिलों- भद्रक, ढेंकनाल, कंधमाल और मलकानगिरी में बृहस्पतिवार से कोई नया मामला सामने नहीं आया।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, ‘अस्पतालों में इलाज के दौरान दो कोविड रोगियों के निधन की दुखद सूचना है।’

ये दोनों मौतें खुर्दा और सुंदरगढ़ में हुई हैं।

ओडिशा में अब 2,166 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 3,28,832 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

भाषा कृष्ण शाहिद

शाहिद

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password