Jammu & Kashmir: आतंकी हमलों के बाद एक्शन में मोदी सरकार, जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में CRPF के 1800 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती

Jammu & Kashmir: आतंकी हमलों के बाद एक्शन में मोदी सरकार, जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में CRPF के 1800 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती Jammu & Kashmir: Modi government in action after terrorist attacks, 1800 additional CRPF personnel will be deployed in two districts of Jammu and Kashmir

Jammu & Kashmir: आतंकी हमलों के बाद एक्शन में मोदी सरकार, जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में CRPF के 1800 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती

Jammu & Kashmir: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) राजौरी जिले में हाल ही में हुए दो आतंकी हमलों में आम लोगों के मारे जाने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त 18 कंपनियां भेजेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि जवानों की तैनाती पुंछ और राजौरी जिलों में होगी।

सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ की 18 कंपनियों - लगभग 1,800 कर्मियों - को मुख्य रूप से पुंछ और राजौरी जिलों में तैनाती के लिए जम्मू क्षेत्र में भेजा जाएगा। जिसमें सीआरपीएफ की आठ कंपनियां जल्द ही जम्मू-कश्मीर में तैनाती के नजदीकी स्थानों से तैनात की जाएंगी, जबकि सीआरपीएफ की 10 कंपनियां दिल्ली से भेजी जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, जम्मू क्षेत्र में आतंकी हमले के बारे में खुफिया जानकारी के बीच गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक आदेश के बाद यह कदम उठाया गया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ऊपरी डांगरी गांव में रविवार शाम और सोमवार सुबह हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने हमलों में शामिल आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। हमलों के विरोध में किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को बंद रखा गया था। शहर में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों से यातायात आंशिक रूप से नदारद रहा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भी हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन हुआ है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article