हाइलाइट्स
-
अप्रैल फूल बनाने के चक्कर में गंवाई जान
-
फांसी की एक्टिंग करने के दौरान फिसला पैर
-
पुलिस दूसरे एंगल से भी कर रही घटना की जांच
Indore News: 11वीं के छात्र को April Fool बनाना जानलेवा साबित हुआ. दरअसल छात्र की फांसी के फंदे पर लटकने से मौत हो गई. हालांकि छात्र ने फांसी जानबूझ कर नहीं लगाई बल्कि यह एक हादसा था.
छात्र फांसी पर झूलने की नाटक कर वीडियो कॉल से अपनी प्रेमिका को दिखाना चाहता था. जिसके बाद यह मजाक छात्र के लिए जानलेवा साबित हुआ. छात्र की जान चली गई पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.
मजाक में छात्र ने गंवाई अपनी जान
मल्हारगंज थाना के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) ने राजेश दंडोतिया ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र में 11 वीं के छात्र अभिषेक रघुवंशी (18) की फांसी लगाने से मौत हो गई.
हालांकि छात्र ने खुद फांसी नहीं लगाई. 1 अप्रैल को छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को April Fool बनाने के लिए वीडियो कॉल कर गले में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी का नाटक कर रहा था.
इसी बीच छात्र का पैर स्टूल से फिसल गया. जिससे छात्र संभल नहीं पाया और हवा में लटकते ही गले में फांसी का फंदा कस गया जिससे उसकी जान चली गई.
यह भी पढ़ें: RGPV Scam: आरजीपीवी घोटाले में पुलिस की पैनी नजर, आरोपियों के खिलाफ जारी होगा लुकआउट नोटिस
दूसरे एंगल से पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि घटना के कुछ देर बाद परिजनों ने अभिषेक को कमरे में मृत अवस्था में देखा. इसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक छात्र के पिता कैलाश रघुवंशी एसडीएम की गाड़ी चलाते हैं. घटना के वक्त मां पिंकी और पिता कैलाश घर पर नहीं थे. फिलहाल छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस दूसरे पहलुओं से भी घटना की जांच कर रही है. छात्र का मोबाइल पुलिस को मिला है.