Cable TV Channel Tariff Hike: इस साल जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगा होने से (Cable TV Channel Tariff Hike) मोबाइल यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी थी। यूजर्स अभी इससे उबर ही रहे थे कि महंगाई का एक और झटका उन्हें लगने जा रहा है।
अब टीवी देखना महंगा होने जा रहा है। दरअसल, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Telecom Regulatory Authority of India) ने केबल टीवी चैनल के टैरिफ बढ़ाने के साथ ही 18 परसेंट जीएसटी (GST) लगाने का फैसला किया है।
सरकार के फैसले का हो रहा विरोध
हालांकि सरकार के इस फैसले का देश के कई हिस्सों में विरोध शुरू हो गया है। केबल टीवी ऑपरेटर (Cable TV Channel Tariff Hike) का कहना है कि जीएसटी की दर को 18 फीसदी की जगह 5 फीसदी किया जाए। साथ ही टीवी चैनलों की कीमतों को 19 रुपए से घटाकर 5 रुपए किया जाए।
ग्राहकों पर पड़ेगा असर
जीएसटी बढ़ने का सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। अगर सरकार केबल(Cable TV Channel Tariff Hike) टीवी ऑपरेटर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाती है, तो ऑपरेटर उपभोक्ताओं से बढ़ी हुई कीमत वसूल करेगा। ऐसे में अगर आपका मासिक रिचार्ज 500 रुपये का है तो आपको 90 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें- ब्लिंकिट ऑफर: दिवाली पर Blinkit से करें ढेर सारा सामान ऑर्डर, पेमेंट की नो टेंशन, कंपनी लाई ईएमआई प्लान
1000 रुपये के रिचार्ज पर आपको 180 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह 1500 रुपये के रिचार्ज पर आपको 270 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। ऐसे में केबल टीवी देखने वाले यूजर्स का मासिक खर्च बढ़ जाएगा।
क्या है केबल टीवी
दरअसल भारत में एंटरटेनमेंट के कई मोड मौजूद हैं। यूजर्स इंटरनेट की मदद से सीधे ओटीटी (ott) ऐप से फिल्में और शो देखते हैं। वहीं कुछ लोग वायरलैस मोड जैसे टाटा स्काई (Tata Sky) और डिश टीवी (Dish TV) का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कुछ यूजर्स वायर लाइन की मदद से टीवी और शो देखते हैं, जिसे केबल टीवी के नाम से जाना जाता है।
जुलाई में महंगा हुआ था रिचार्ज प्लान
जुलाई में मोबाइल प्लान्स महंगे हुए थे। बता दें कि 3 जुलाई से प्राइवेट टेलिकॉम प्रोवाइडर्स (Private telecom providers) के प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान (prepaid mobile recharge plans) महंगे हो गए थे। JIO, Airtel और Vodaphone इंडिया ने अपने रीचार्ज प्लान्स बढ़ाए थे। जिसके बाद लोगों को रिचार्ज के लिए 80 से 100 रुपए ज्यादा देने पड़ रहे हैं।
हालांकि इसका सबसे बड़ा फायदा बीएसएनएल (BSNL) को मिला। सोशल मीडिया बायकॉट जियो, बायकॉट एयरटेल का ट्रेंड चला और लाखों यूजर्स ने अपने नंबर बीएसएनएल में पोर्ट करवा लिए। ट्राई के इस फैसले से मासिक सदस्यता लागत बढ़ (Cable TV Channel Tariff Hike) जाएगी। इसका समाज के गरीब तबके पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जो समाचार, मनोरंजन और दैनिक अपडेट के लिए केबल टीवी पर निर्भर हैं।
यह भी पढ़ें- Healthy Ragi Cheela: सुबह करना है पौष्टिकता से भरपूर नाश्ता, तो रागी चीला है आपके लिए बेस्ट, नोट करें आसान रेसीपी