/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bhupesh-5.jpg)
रायपुर: देशभर में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। ऐसे में वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को सरकार ने मुफ्त में टीका लगाने का फैसला किया है। वैक्सीन का भुगतान राज्य सरकार करेगी।
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ट्वीट में सीएम भूपेश ने लिखा कि, 'लोगों के जीवन रक्षा के लिए वो हर संभव कदम उठाएंगे। केंद्र सरकार से अनुरोध है कि, पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें।'
वहीं सीएम भूपेश के फैसले का पूर्व सीएम रमन सिंह ने स्वागत किया। साथ ही कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में घोषणा की गई थी, तो ऐलान करना ही था।
को-वैक्सीन का दाम कम रखने की मांग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत बायोटेक की को-वैक्सीन का दाम कोवीशील्ड से कम रखने की मांग की है। उन्होंने कहा, भारत बायोटेक ने यह वैक्सीन केंद्र सरकार के सहयोग से विकसित की है। ऐसे में सरकारों के लिये इसका दाम सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड वैक्सीन से कम होना चाहिये।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us