PM Kisan Samman Nidhi: आज जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपए

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 जून) पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

PM Kisan Samman Nidhi: आज जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, किसानों के खाते में आएंगे 2-2 हजार रुपए

हाइलाइट्स

  • आज जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि
  • किसानों को मिलेगी 17वीं किस्त
  • पीएम मोदी पहुंचेंगे वाराणसी

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (18 जून) पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करेंगे।

इस दौरान देश के 9.3 करोड़ों किसानों को 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। इसमें 20 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए सजी वाराणसी

https://twitter.com/ANI/status/1802911474928816146

लोकसभा चुनाव में जीत और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी (PM Modi) पहली बार वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे किसानों के खाते में किस्त ट्रांसफर करेंगे।

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) वाराणसी में आज शाम 04:15 बजे पीएम किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम 06:15 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे।

इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) मां गंगा के दर्शन करने दशाश्वमेध घाट जाएंगे।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और कई राज्यमंत्री मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्रों, 1 लाख से ज्यादा प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और देशभर के 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स के 2.5 करोड़ से ज्यादा शामिल हो सकते हैं।

28 फरवरी को जारी हुई थी 16वीं किस्त

28 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की 16वीं किस्त जारी की गई थी। इस दौरान 21 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों को ट्रांसफर किए गए थे।

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। इस दौरान किसानों को दो-दो हजार रुपए दिए जाते हैं।

इन्हें मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ सिर्फ किसानों को मिलेगा।

किसानों का आधार कार्ड, बैंक से लिंक होना चाहिए।

भू-सत्यापन का काम पूरा होना चाहिए।

किसानों को KYC करना अनिवार्य है।

आवेदन फॉर्म में सही जानकारी हो।

1 हजार रुपए से ज्यादा पेंशन मिलने वाले सीनियर सिटीजन को लाभ नहीं मिलेगा।

सरकारी नौकरी से रिटायर्ड कर्मचारी को योजना का लाभ नहीं मिलेगा ।

किसान यहां कर सकते हैं संपर्क

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) में किसानों को अगर किसी भी तरह की परेशानी आती है, तो वे ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

कल बिहार जाएंगे पीएम

पीएम मोदी कल यानी कि 19 जून को बिहार जाएंगे। वे सुबह करीब 10 बजे नालंदा पहुंचेंगे। उसके बाद सुबह 10:30 बजे राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के परिसर का उद्घाटन करेंगे।

इस समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित लोग शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें...Hina Khan: ईद पर दुखी नजर आईं हिना खान, इंस्टाग्राम पर शेयर किया क्रिपटिक पोस्ट, फैंस हुए परेशान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article