भोपाल। मध्य प्रदेश के 407 नगरीय निकाय चुनाव में होने वाले चुनावों में इस बार मतदाताओं को Nagriya Nikay Chunav 2021 मतदान के लिए एक घंटा ज्यादा मिलेगा।
इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए। पहले मतदान का समय सुबह 7 बजे से लेकर शाम में 5 बजे तक होता था। जारी आदेश मेें कहा गया कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के समय मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मतदान के समय में आंशिक संशोधन करते हुए मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायंकाल 05:00 बजे तक निर्धारित किया गया था। आयोग द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकायों के निर्वाचन में मतदान का समय प्रातः 07:00 बजे से सायंकाल 06:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। यानि की इस बार सुबह 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होंगे। इस तरह से इस बार मतदाताओं को एक घंटा अधिक वोट देने का समय मिलेगा।
कृपया मतदान के समय में संशोधन की जान, गरी मतदान कर्मियों के लिये आयोजित प्रशिक्षण सत्र में प्राथमिकता से सूचित की जाना सुनिश्चित करें तथा निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को इस आशय की सूचना शीघ्र दी जाये। इस बार कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ा दिया है। अब मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा। आयोग ने कहा कि अधिकारी मतदान के समय में संबोधन की जानकारी मतदान कर्मियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में प्राथमिकता से दें।