हाइलाइट्स
-
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 5 ईनामी
-
लोर वर्राटू अभियान के तहत किया सरेंडर
-
ब्लास्ट करने वाले नक्सली अरेस्ट
CG Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में पुलिस फोर्स का एंटी नक्सल अभियान जारी है। इसके साथ ही लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सलियों की घर वापसी भी कराई जा रही है।
इसको लेकर नक्सली इलाकों में अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत दंतेवाड़ा में 17 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इसमें पांच नक्सली ऐसे हैं जिन पर इनाम था।
इधर सुकमा के टेकलगुड़ा आईईडी ब्लास्ट (CG Anti Naxal Operation) में दो जवान शहीद हो गए थे। इसी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
पुलिस ने 6 नक्सलियों को अरेस्ट किया है। बता दें कि 23 जून को कैंप के सामान की शिफ्टिंग के दौरान आईईडी प्लांट रोड पर नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था।
इस हादसे में पिकअप वाहन चपेट में आ गया था, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई थी। इसी के साथ ड्राइवर और एक जवान घायल हो गया था।
कई नक्सली गतिविधियों में थे शामिल
जिन 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (CG Anti Naxal Operation) किया है, उनमें से पांच नक्सलियों पर लाखो का इनाम था।
इन नक्सलियों का कहना है कि माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से ये परेशान हो गए थे। इस दल दल से निकलना चाहते थे।
इसी बीच सरकार के द्वारा चलाया जा रहा लोन वर्राटू अभियान के तहत सभी ने घर वापसी की है। अब सरकार के द्वारा इनके घर वापसी पर पुनर्वास कराया जाएगा।
आत्मसमर्पण इवेंट में पुलिस अधीक्षक गौरव राय और सीआरपीएफ के अधिकारियों की मौजूदगी में नक्सलियों ने समर्पण किया।
पुलिस का प्रयास लगातार जारी
नक्सलियों (CG Anti Naxal Operation) की घर वापसी के लिए पुलिस भी लगातार नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने के लिए प्रयास कर रही है।
समर्पित नक्सली बंद के दौरान सड़क खोदने, पेड़ काट कर मार्ग रोकने, नक्सली बैनर पोस्टर लगाने जैसी घटनाओं में शामिल थे।
सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय और सीआरपीएफ के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
ये खबर भी पढ़ें: CM Sai Jandarshan CG: जनदर्शन में जनता से संवाद कर समस्याओं का समाधान करेंगे विष्णुदेव साय
आईईडी ब्लास्ट केस में 6 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा के टकलगुड़ा आईईडी ब्लास्ट मामले में पुलिस ने 6 नक्सलियों को अरेस्ट (CG Anti Naxal Operation) किया है। टेकलगुड़ा में 23 जून को IED प्लांट कर नक्सलियों ने ब्लास्ट किया था।
इस घटना में दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं पुलिस ने इस घटन पर सर्चिंग तेज कर दी थी। वहीं पुलिस ने विस्फोट सामग्री भी बरामद की थी। इसकी पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की है।