WPL: WPL की 9 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में शामिल होंगी 165 खिलाड़ी, जानें पूरी खबर

WPL: महिला प्रीमियर लीग की 9 दिसंबर को होने वाली नीलामी में कुल 165 खिलाड़ी शामिल होंगे। WPL का दूसरा एडिशन अगले साल...

WPL: WPL की 9 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में शामिल होंगी 165 खिलाड़ी, जानें पूरी खबर

WPL: महिला प्रीमियर लीग की 9 दिसंबर को होने वाली नीलामी में कुल 165 खिलाड़ी शामिल होंगे।

104 खिलाड़ी भारत की होंगी

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक WPL की 9 दिसंबर को होने वाली नीलामी में कुल 165 खिलाड़ी शामिल होंगे।

WPL का दूसरा एडिशन अगले साल फरवरी मार्च में आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को कहा, “इन 165 खिलाड़ियों में 104 खिलाड़ी भारत की और 61 खिलाड़ी विदेशों की हैं।

https://twitter.com/WomensCricZone/status/1730815870627447057?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet

विदेशी खिलाड़ियों में 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों की हैं। कुल 56 खिलाड़ी ऐसी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है जबकि 109 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है।’’

5 टीमों में अधिकतम 30 स्थान खाली

विज्ञप्ति के अनुसार, “सभी 5 टीमों में अधिकतम 30 स्थान खाली हैं जिनमें से 9 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।’’ वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डींड्रा डॉटिन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज किम गार्थ ने अपना आधार मूल्य सबसे अधिक 50 लाख रुपये रखा है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम, इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल 4 खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य 40 लाख रुपये है।

सभी 5 टीमों - दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 60 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 21 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 

Delhi Spicejet News: उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने मचाया बवाल, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

MP Weather Update: अलनीनो-जलवायु परिवर्तन ने बदला सर्दी का पैटर्न, IMD ने जारी किया तीन महीने का पूर्वानुमान

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने में तेजी आएगी, जानें अपना राशिफल

Aaj Ka Panchang 02 December 2023: जानिए मार्गशीर्ष (माघ) माह की पंचमी का राहूकाल, शुभकाल और गुलिक काल

India Weather Alert: भारत के इन राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी, हिमाचल में जमकर बर्फबारी के हालात

wpl, women's premier league, bcci, wpl 2024

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article