झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 160 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

रांची, पांच जनवरी (भाषा) झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,036 हो गई। वहीं संक्रमण के 160 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,15,529 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी जानकारी के अनुसार राज्य में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई और 160 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं जानकारी के मुताबिक अब तक 1,13,125 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 1,528 लोगों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में रांची के रहनेवाले एक व्यक्ति की मौत संक्रमण की वजह से हुई।
इस अवधि में कुल 14,050 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 160 संक्रमित पाये गये। भाषा, इन्दु स्नेहा
स्नेहा