Advertisment

CG Teacher Promotion 2024: मिडिल तक के 298 स्‍कूलों में एक भी शिक्षक नहीं, पदोन्‍नति वाले 16 हजार पद खाली, कब होगी भर्ती?

CG Teacher Promotion 2024: मिडिल तक के 298 स्‍कूलों में एक भी शिक्षक नहीं, पदोन्‍नति वाले 16 हजार पद खाली, कब होगी भर्ती?

author-image
Sanjeet Kumar
CG Teacher Promotion 2024

CG Teacher Promotion 2024

CG Teacher Promotion 2024: छत्‍तीसगढ़ में शिक्षकों की इस कदर कमी है कि 298 स्‍कूल तो ऐसे हैं, जहां एक भी शिक्षक नहीं है। जबकि सितंबर महीने की शुरुआत हो गई है, लेकिन सरकार शिक्षकों (CG Teacher Promotion 2024) की व्‍यवस्‍था नहीं कर पाई है। इधर प्रदेश में शिक्षा विभाग में 16 हजार पद ऐसे खाली हैं, जिनमें पदोन्‍नति के माध्‍यम से ही भर्ती की जाना है।

Advertisment

यदि इन प्रमोशन वाले खाली पदों पर ही शिक्षकों को पदोन्‍नति (CG Teacher Promotion 2024) दी जाती है तो खाली स्‍कूलों को शिक्षक मिल सकते हैं। इतना ही नहीं उनकी जो पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वह भी नहीं होगी। पदोन्‍नति की मांग को लेकर शिक्षा विभाग को छत्‍तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मांग की है।

पुराने पद से ही रिटायर हो रहे शिक्षक

छत्‍तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शिक्षा सचिव के सामने यह मुद्दा उठाया है। इसके साथ ही उन्‍हें जानकारी दी कि प्रदेश में पदोन्‍नति (CG Teacher Promotion 2024) वाले 16 हजार पद खाली हैं। नतीजा प्राचार्य, व्याख्याता, पूर्व माध्यमिक शाला प्रधान पाठक और प्राथमिक शाला प्रधान पाठक बनने की योग्‍यता प्राप्‍त करने के बाद भी उनका प्रमोशन अटका हुआ है। इसके चलते शिक्षक पिछले 5-6 साल से पुराने पद से ही रिटायर हो रहे हैं।

298 स्‍कूलों में शिक्षक ही नहीं

छत्‍तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रदेश संयोजक संजय शर्मा ने जानकारी दी कि प्रदेश में लगभग 252 प्राइमरी स्कूलों और 46 मिडिल स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी शिक्षक नहीं है। इन स्‍कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी की जा सकती है, यद‍ि सरकार प्रमोशन वाले खाली पड़े 16000 पदों को भर दे। ये वे पद हैं, जिन्‍हें पदोन्‍नति के माध्‍यम से ही भरा जाना है।

Advertisment

खाली पदों को भरने की मांग

शिक्षा विभाग सचिव से मिलने पहुंचे मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मांग की है कि हाईकोर्ट में केविएट लगाई जाए। इसके माध्‍यम से एक निर्धारित समय के अंदर शिक्षकों को पदोन्नति (CG Teacher Promotion 2024) दी जाए। प्रमोशन वाले शिक्षकों को शिक्षकविहीन या एकल शिक्षक स्कूलों में पदस्‍थ किया जाए। इससे यह होगा कि मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल में खाली पदों को भरा जा सकेगा।

हर स्‍कूल के यूनिक डाइस कोड हो

मोर्चा ने शिक्षा सचिव से मांग की है कि प्राइमरी और मिडिल के अलावा हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए अलग यूनिक डाइस कोड बनाया जाना चाहिए। इससे सभी स्कूलों को स्टेशनरी, ब्लैक बोर्ड व स्कूल की रंगाई-पुताई, रखरखाव के लिए अनुदान समय पर मिल सके। अभी जो व्यवस्था है, उसमें एक ही परिसर में दो या तीन स्कूल हैं। इससे किसी एक स्कूल को यूनिक डाइस कोड दे दिया जाता है। इससे यह नुकसान हो रहा है कि अन्‍य स्कूलों को अनुदान की राशि नहीं मिलती।

ये खबर भी पढ़ें: Mahtari Vandana Yojana: 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे मुख्‍यमंत्री, तीजा-पोरा तिहार पर बहनों को उपहार

Advertisment

प्रदेश में इन पदों पर होना है प्रमोशन

छत्‍तीसगढ़ में कई स्‍कूल ऐसे हैं, जहां पद खाली हैं। इसके अलावा कई शिक्षक अपने प्रमोशन (CG Teacher Promotion 2024) का इंतजार कर रहे हैं। इसी के चलते प्रदेश में पदोन्नति के लिए रिक्त प्राचार्य के पद 3056, व्याख्याता के 6017 पद, मिडिल स्‍कूल प्रधान पाठक के पद 2972,  शिक्षक के 4036 पद और प्राइमरी स्‍कूल के प्रधान पाठक के 1922 पद खाली हैं, जिन पर प्रमोशन होना है।

ये खबर भी पढ़ें: Banana Cheela Recipe: नाश्ते में बनाएं एनर्जी से भरपूर केले का स्वादिष्ट चीला, बच्चों को खूब पसंद आएगा स्वाद, ऐसे करें तैयार

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Govt CG Politics cg politics news CG Education Department cg education minister Chhattisgarh Teachers Sangharsh Morcha Chhattisgarh shikshak Sangharsh Morcha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें