India-Singapore Defense Policy: दिल्ली में 15वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता का आयोजन, साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

India-Singapore Defense Policy: दिल्ली में15वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता आयोजित की गई। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

India-Singapore Defense Policy: दिल्ली में 15वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता का आयोजन, साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

India-Singapore Defense Policy: दिल्ली में बुधवार को 15वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता आयोजित की गई।  बैठक के दौरान दोनों देशों ने मौजूदा रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी विचार-विमर्श तथा द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी गई।

मंत्रालय ने कहा कि रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने और सिंगापुर के स्थायी सचिव (रक्षा) चान हेंग की ने इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास और समझ, सामान्य हितों एवं लोकतंत्र व कानून के शासन के साथ साझा मूल्यों के आधार पर 'रणनीतिक साझेदारी' को पूरी तरह से लागू करने की अपनी वचनबद्धता की पुष्टि की।

बयान में कहा गया है, “बैठक के दौरान, दोनों वार्ताकार पक्षों ने भारत व सिंगापुर के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों की सेनाओं के बीच आपसी विचार-विमर्श तथा द्विपक्षीय युद्ध अभ्यास के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। दोनों पक्षों ने साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग को और आगे ले जाने पर भी अपनी सहमति जताई।”

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रक्षा सचिव ने मई 2023 में आयोजित पहले आसियान-भारत समुद्री अभ्यास के समन्वय और सह-मेजबानी के लिए सिंगापुर के प्रयासों की सराहना की।

ये भी पढ़ें:

Asli Nakli Paneer: पनीर असली है या नकली? ऐसे करें पहचान

Parental Burnout: आखिर क्या होता है पेरेंटिंग बर्नआउट, जानिए इससे बचने के लाभदायक उपाय

Exam Tips: इन 3 टिप्स से बनाएं अपने एग्जाम तैयारी को आसान

Parental Burnout: आखिर क्या होता है पेरेंटिंग बर्नआउट, जानिए इससे बचने के लाभदायक उपाय

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article