Shajapur News : 58 यूनिट किया रक्तदान, कलेक्टर ने किया प्रमाण-पत्रो का वितरण

Shajapur News : 58 यूनिट किया रक्तदान, कलेक्टर ने किया प्रमाण-पत्रो का वितरण Shajapur News 58 units donated blood collector distributed certificates vkj

Shajapur News : 58 यूनिट किया रक्तदान, कलेक्टर ने किया प्रमाण-पत्रो का वितरण

शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर के स्थानीय प.बालकृष्ण शर्मा (नवीन) महाविद्यालय में देश के यशश्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस जिसे केंद्र व प्रदेश सरकार ने सेवा सप्ताह के साथ (रक्तदान अमृत महोत्सव) के रूप में मनाने का संकल्प लिया है उसी उद्देश्य से रक्तदान शिविर के आयोजक नमो सेवा संस्थान व माँ राजराजेश्वरी सेवा संस्थान के अध्यक्ष विपुल कसेरा ने बताया कि कॉलेज में कुल 58 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदान शिविर के शुभारंभ में अतिथिगण भाजपा जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, महाविद्यालय प्रभारी प्रचार्य डॉ.वीपी मीणा, अभाविप के जिला संगठन मंत्री सत्यम वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विजय जोशी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एसडी जयसवाल, अभाविप नगर अध्यक्ष प्रतीक शर्मा दीपक वर्मा ने माँ सरस्वती पर माला पहना कर दिप प्रज्वलन कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया जिसमे बड़ी संख्या में महाविद्यालय के युवाओं ने बड़े जोश के साथ रक्तदान किया।

publive-image

रक्तदान शिविर के समापन पर कलेक्टर दिनेश जैन ने प्रथम बार के रक्तदाताओं को माला पहना कर स्वागत किया एवं प्रमाणपत्र वितरित किये एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के सागर राय, चेतन मालवीय, महेंद्र वर्मा,रवि कुमार, कुलदीप सिंह सेंधव,निकिता प्रजापति,हेमराज प्रजापति,अनिल पंवार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article