रांची, 13 जनवरी (भाषा) झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 11,7,240 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1048 पर स्थिर रही।
इसमें बताया गया कि 11,7,240 संक्रमितों में से अब तक 11,4,836 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1,356 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
भाषा इन्दु मानसी
मानसी