भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,144 नए मामले सामने आए

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,144 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,05,57,985 हो गई है, जिनमें से 1,01,96,885 लोगों के संक्रमणमुक्त हो जाने के कारण लोगों के स्वस्थ होने की दर 96.58 प्रतिशत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 181 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में संक्रमण के कारण अब तक मरे लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,52,274 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 2,08,826 लोगों का उपचार चल रहा है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 1.98 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 मरीजों में मृत्युदर 1.44 प्रतिशत है।

भाषा सिम्मी धीरज

धीरज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article