झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये

रांची, दो जनवरी (भाषा) झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1034 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की आज रात जारी रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के 151 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,15,392 हो गयी है।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1,12,734 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1624 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
इसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से रामगढ़, पलामू, धनबाद और गढ़वा के रहने वाले एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
भाषा इन्दु देवेंद्र
देवेंद्र
Share This