भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता दिख रहा है। प्रशासन की नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे प्रयास विफल होते दिख रहे हैं। इतनी सख्ती के बाद भी रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। शनिवार को प्रदेशभर में 2,839 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की एक्टिव संख्या 3,03,673 हो गई है। वहीं संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 15 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 4,029 हो गई है। बता दें कि शनिवार को इंदौर में नए 708 मरीज सामने आए हैं। वहीं भोपाल में 502 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं शुक्रवार की बात करें तो इंदौर में 682, राजधानी भोपाल में 508, संस्कारधानी जबलपुर में 185, ग्वालियर जिले में 115 नए मरीज सामने आए थे।
सभी जिलों में बढ़ रही संक्रमितों की संख्या…
बता दें कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सबसे ज्यादा केस भोपाल और इंदौर में सामने आ रहे हैं। इन शहरों में बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन ने भी अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। दोनों शहरों में लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक किया जा रहा है।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने होली और रंगपंचमी के उत्सव को भी घर में ही मनाने की अपील की थी। इसे लोगों ने माना भी और ज्यादातर लोगों ने घर पर ही त्योहार मनाया। इस बात से खुश होकर सीएम शिवराज सिंह ने जनता का आभार भी किया था। वहीं अब एक बार फिर कोरोना उफान पर है। इसके रोजाना हजारों नए मरीज सामने आने लगे हैं।