15 लाख आने से पहले प्रेमी के संग फरार हुई 6 बच्चों की मां

15 लाख आने से पहले प्रेमी के संग फरार हुई 6 बच्चों की मां 15 lakhs are going to come in the account after the death of the husband, so the mother of 6 children ran away with the neighbor vkj

15 लाख आने से पहले प्रेमी के संग फरार हुई 6 बच्चों की मां

शमशाबाद : कहा जाता है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। जब प्यार होता है तो किसी को कुछ दिखाई नही देता ऐसा एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। यहां प्रेमी के प्यार में पागल एक मां अपने 6 छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। वही मासूम बच्चे पुलिस थाने पहुंच गए। मामला विदिशा जिले के शमशाबाद के ग्राम बढेर का है। महिला के पति की मौत हो चुकी है।

खबरों के अनुसार ग्राम बढेर की रहने वाली 30 वर्षीय रानी अहिरवार अपने 6 मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़कर अपने पडोसी प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने मासूब बीमार बच्चों को अनाथ बनाकर छोड़कर चली गई। बच्चों पर से पहले पिता का साया छीन गया और अब मां का सहारा भी नहीं रहा। जिसके बाद अब मासूम बच्चों ने पुलिस थाने जाकर अपनी मां की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें खोजने की मांग की है।

पति के खाते में आने वाले है 15 लाख

बताया जा रहा है कि महिला की ननद ने पुलिस थाने में आवेदन देकर महिला के खाते को होल्ड कराने की मांग की है। ननद का कहना है कि उनके भाई की मौत पानी की टंकी से गिरजाने से हुई थी। उनके भाई की मौत होने पर 15 लाख रूपये का मुआवजा मिलना है। इसलिए भाभी अपने 6 बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई। इसलिए भाभी के खाते को होल्ड कर दिया जाए ताकि उनके भाई की मौत का मुआवजा उनके बच्चों को मिल सके।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article