JMB Terrorists in India: भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी, कश्मीर से लेकर दूसरे राज्यों में हाई अलर्ट जारी

JMB Terrorists in India: भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी, कश्मीर से लेकर दूसरे राज्यों में हाई अलर्ट जारी, 15 JMB terrorists entered India high alert issued from Kashmir to other states

JMB Terrorists in India: भारत में घुसे जेएमबी के 15 आतंकी, कश्मीर से लेकर दूसरे राज्यों में हाई अलर्ट जारी

कोलकाता।  (भाषा) जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश () के कम से कम 15 आतंकवादी इस साल की शुरुआत से पड़ोसी देश से पश्चिम बंगाल की सीमा में प्रवेश कर गए हैं और उनमें से 10 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर सहित भारत के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ के अधिकारी के मुताबिक 15 में से शेष पांच आतंकवादी पश्चिम बंगाल में ही रुक गए, जिनमें से बांग्लादेशी मूल के तीन आतंकवादियों को रविवार को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि तीनों आतंकवादियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि जेएमबी के 10 संदिग्ध आतंकवादी ओडिशा, बिहार और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में चले गए हैं। बंगाल में मौजूद जेएमबी के शेख सकील और सलीम मुंशी की एसटीएफ को तलाश है। गिरफ्तार किए गए जेएमबी आतंकवादियों की पहचान नजीउर रहमान, रबीउल इस्लाम और साबिर के रूप में की गयी है, ये सभी जीवन यापन के लिए फल और मच्छरदानी बेचा करते थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article