रायपुर/राजनंदगांव। CG Rajnandgaon Corona News : छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के एक गांव में कोरोना विस्फोट से स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां गांव में 14 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 2 शासकीय शिक्षण संस्थाओं के सभी कोरोना संक्रमित 14 स्टूडेंट के लिए दवाई देकर होम आइसोलेट किया गया है।
यह भी पढ़ें – Bemetara Birampur News: दो छात्रों के विवाद ने कैसे बंद कराया छत्तीसगढ़, जानें बेमेतरा-बिरनपुर का हाल
राजनंदगांव में हुए इस कोरोना विस्फोट से स्वास्थ और शिक्षा विभाग ने सावधानी बरतते हुए छात्रों का इलाज कराना शुरू कर दिया है। दरअसल, यह स्टूडेंड हास्टल में रहते हैं, जिनकी कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट करते हुए संक्रमित छात्राओं को दवाईयां दी गई हैं।
बीएमओ डॉक्टर सीमा ठाकुर ने की पुष्टि
राजनांदगांव में जिला मुख्यालय अन्तर्गत आने वाले 2 शासकीय शिक्षण संस्था में 14 कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि बीएमओ डॉक्टर सीमा ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि जिन स्टूडेंट की रिपोर्ट पाजिटिव आई है उनमें 9 लड़के और 5 लड़कियां हैं।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Jamshedpur Violence News: धारा 144 के बीच इंटरनेट सेवा बंद, जमशेदपुर में क्या चल रहा है
बीएमओ डॉक्टर सीमा ठाकुर ने जनकारी दी है कि कोविड पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेट करते हुए इलाज शुरू कर दिया गया है।
कोरोना के लिए दिशा-निर्देश जारी
इधर, कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। कोविड गाइडलाइन जारी करते हुए सभी से इसका पालन करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें – India First Underwater Metro : पानी के अंदर दौड़ेगी भारतीय मेट्रो, कब हो रही शुरू
दरअसल प्रदेश के साथ ही राजधानी रायपुर में भी थे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, जिसको लेकर कलेक्टर ने रायपुर के सभी स्वास्थ्य अधिकारी और अस्पताल अधीक्षकों की बैठक बुलाई और बढ़ते संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।
कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई जाए
स्वास्थ्य विभाग का मॉक ड्रिल किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव प्रसन्ना आर ने निर्देश जारी किए हैं। सभी कलेक्टर को जारी पत्र में 8 बिंदुओं पर दिशा-निर्देश देते हुए कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाए जाने साथ-साथ अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों को पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Bijapur Sukma Naxal News : नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई; ड्रोन-हेलीकॉप्टर से बमबारी, प्रेस नोट जारी