हाइलाइट्स
-
मुंबई में आंधी से गिरा 100 फुट लंबा होर्डिंग
-
होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत
-
होर्डिंग दिखाने के लिए दिया गया था 8 पेड़ों को जहर
Mumbai Hoarding Collapse: मुंबई के घाटकोपर इलाके में आंधी-तूफान की वजह से पेट्रोल पंप पर लगा 100 फुट लंबा होर्डिंग गिर गया। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग होर्डिंग (Mumbai Hoarding Collapse) के नीचे दब गए। इस दौरान मौतों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
होर्डिंग (Mumbai Hoarding Collapse) के नीचे फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमों ने रात भर बचाव अभियान चलाया।
इस दौरान अब तक 86 लोगों को रेस्क्यू किया गया जा चुका है। इनमें करीब 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है, जिनका रजवाड़ी अस्पताल, चबीटी हॉस्पिटल, एमजे फुले विखरोली और प्रकुति अस्पताल- कलवा में इलाज चल रहा है।
हालांकि, 31 लोगों को इलाज के बाद रजवाड़ी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
होर्डिंग घाटकोपर इलाके में पंत नगर में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे एक पेट्रोल पंप पर गिरा। इस दौरान वहां बहुत लोग मौजूद थे।
यह होर्डिंग लगभग 17 हजार 40 वर्ग फुट का था, जिसके बारे में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे बड़े बिलबोर्ड के रूप में बताया गया है।
होर्डिंग लगाने की नहीं थी अनुमति
जानकारी के मुताबिक उस जगह पर चार होर्डिंग थे और उन सभी को पुलिस आयुक्त के लिए एसीपी ने मंजूरी दी थी। वहीं, जिस होर्डिंग के गिरने से इतना बड़ा हादसा हुआ है, वो होर्डिंग अवैध दी।
बीएमसी ने बताया कि होर्डिंग्स लगाने से पहले एजेंसी/रेलवे द्वारा बीएमसी की कोई अनुमति/एनओसी नहीं ली गई थी।
दरअसल, बीएमसी एक साल से होर्डिंग लगाने पर आपत्ति जता रहा था। बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि नगर निकाय होर्डिंग को तत्काल हटाने के लिए नोटिस जारी करेगा और भूमि स्वामित्व प्राधिकारी और होर्डिंग के मालिक के खिलाफ आपराधिक शिकायत भी दर्ज की जाएगी।
होर्डिंग के लिए दिया गया 8 पेड़ों को जहर
बीएमसी ने बताया कि होर्डिंग के लिए 8 पेड़ों को जहर दिया गया था। दरअसल, इन पेड़ों की वजह से होर्डिंग दिख नहीं रही थी, जिस वजह से छेदा नगर जंक्शन के पास 8 पेड़ों की जड़ों में केमिकल डाला गया था। इस मामले में 19 मई, 2023 को बीएमसी ने एक एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
ये भी पढ़ें: Sushil Modi Passes Away: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली एम्स में निधन, गले के कैंसर से पीड़ित थे
Mothers Day Art Gallery: Bhopal का अद्भुत फोटोग्राफी एग्जीबिशन, पहले नंबर पर रही पोर्ट्रेट कैटेगरी