Jammu and Kashmir: राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार, पढ़ें विस्तार से

श्रीनगर। श्रीनगर में जून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजते समय खड़े नहीं होने पर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Jammu and Kashmir: राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार, पढ़ें विस्तार से

श्रीनगर। श्रीनगर में जून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजते समय खड़े नहीं होने पर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने में असफल रहने पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया कि राष्ट्रगान बजते समय सभी लोग खड़े रहें।

‘पेडल फॉर पीस’ साइकलिंग कार्यक्रम के दौरान बजाया गया राष्ट्रगान 

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 25 जून को आयोजित ‘पेडल फॉर पीस’ साइकलिंग कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन उस दौरान कुछ लोग खड़े नहीं हुए।

मामला किया गया दर्ज 

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्रगान का ‘‘अपमान’’ किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया और कथित उल्लंघन की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धाराओं 107 और 151 के तहत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

केंद्रीय कारागार में

ये दोनों धाराएं अधिकारियों को अपराध की आशंका होने पर किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने का अधिकार देती हैं। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को यहां केंद्रीय कारागार में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें :

Monsoon Skin Care Tips: क्या बारिश से स्किन हो गई ऑयली, इन नेचुरल चीजों से रखें ऐसे तरोताजा

Threads: मेटा ने लांच किया नया एप्लीकेशन, सीधा ट्विटर से होगा टक्कर

Sana Khan Baby Boy: एक्ट्रेस सना के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, शादी के ढाई साल बाद बने पैरेंट्स

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में इतने लाख तक खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी, इस दिन जारी होगी अधिसूचना

Sana Khan Baby Boy: एक्ट्रेस सना के घर गूंजी नन्हे मेहमान की किलकारी, शादी के ढाई साल बाद बने पैरेंट्स

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article