MP News: मध्य प्रदेश में अवैध रेत खनन और परिवहन का करने वालों माफिया लगातार अपने पैर पसार रहे हैं. बैतूल में भी लगातार अवैध खनन की शिकायत प्रशासन को मिल रहीं थी. जिसके बाद अब बैतूल कलेक्टर ने रेत अवैध खनन करने वाले वाल रेक माफियाओं पर कार्रवाई शुरू की है. इसी क्रम में कलेक्टर ने 2 माफियाओं पर 1 अरब 37 करोड़ (137 करोड़) का भारी भरकम जुर्माना लगाया है. 7 दिन के अंदर ये राशि जमा करने के लिए माफियाओं को निर्देश दिए हैं.
रेत कारोबारियों में मचा हड़कंप
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और खनिज विभाग ने अवैध रेत खनन और परिवहन करने वाले अंकुर उर्फ रिंकू राठौर और अरशद कुरैशी पर 1 अरब 37 करोड़ 41 लाख 35 हजार का जुर्माने की कार्रवाई की है. पिछले दिनों कलेक्टर और खनिज विभाग की टीम ने रेत माफिया के ठिकानों पर दबिश भी दी थी. इस दौरान माफियाओं के वाहन और 2 पोकलेन मशीन समेत रेत का भारी भंडार जब्त किया था.
कलेक्टर के निर्देश पर 10 और साथियों पर कार्रवाई
रेत माफियाओ (Shahdol Ret Mafia) के 10 साथियों पर भी प्रशासन ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद कलेक्टर और खनिज विभाग ने जुर्माने की कार्रवाई की है. जबकि अन्य पांच और रेत कारोबारियों पर 36 लाख 40 हजार 9 सौ रुपए का जुर्माने की कार्रवाई की गई है. 7 दिन में जमा नहीं की तो मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 के प्रावधान के तहत रेत माफियाओं की चल अचल संपत्ति कुर्क कर बकाया भू-राजस्व की वसूली की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Satna News: 11 लाख का बिल पास करने के लिए 33 हजार मांग रहा था नगर निगम का सब इंजीनियर, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया