भोपाल: कोरोना वैक्सीन का सभी को इंतजार है। क्योंकि बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आंकड़े अब डराने लगे हैं। लेकिन कोरोना वैक्सीन कब और किन लोगों को उपलब्ध होगी इसे लेकर सभी के मने में सवाल हैं। लेकिन सरकार ने इसकी तैयरी कर ली है, कि वैक्सीन जब भी बनेगी तो इसे सबसे पहले किसे दिया जाएगा और किन लोगों को सबसे पहले टीका लगाया जाएगा।
वहीं जानकारी के मुताबिक, बता दें कि सबसे पहले प्रदेश के सरकारी और निजी अस्पतालों के 5 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को यह टीका लगाया जाएगा। इसके बाद राज्य के वृद्ध यानी 60 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन लगाने से पहले उन्हें SMS के जरिए सूचना दी जाएगी। बता दें कि फिलहाल इस श्रेणी में 30 लाख लोग शामिल हैं। कोरोना का टीकाकरण चरणबद्ध तरीके से कैसे संभव होगा? इसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने तैयार करके सरकार को भेज दी है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मिली ट्रेनिंग
वैक्सीन की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने देर शाम तैयारियों की समीक्षा बैठक भी की जिसमें यह तय किया गया है कि, स्वास्थ्यकर्मी स्कूलों में जाकर ही टीका लगाएंगे। एक दिन में करीब 70 लोगों को यह टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस काम के लिए मध्य प्रदेश के करीब 1200 कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने ऑनलाइन ट्रेनिंग दे दी है।