31 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, सीएम शिवराज ने की घोषणा

भोपाल: प्रदेश में लॉकडाउन के बाद से स्कूल बंद हैं। 8 महीने बीतने के बाद अब भी स्कूल खोलने की बात को लेकर पेरेंट्स चिंतित हो जाते हैं। वहीं सीएम शिवराज ने शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया है कि फिलहाल 31 दिसंबर तक कक्षा 1 से 8 तक के समस्त स्कूल बंद रहेंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि जनवरी में भी स्कूल खुलते हैं या नहीं इस पर अब निर्णय बाद में होगा। हालांकि 9वीं से 12वीं तक अब भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गाइड लाइन के अनुसार ही चलेंगी।
बच्चों को नहीं दिया जाएगा जनरल प्रमोशन
कई दिनों से बच्चों के जनरल प्रमोशन की बातें सामने आ रही थी जिसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने इस बात को खारिज कर दिया। इस संबंध में एसोसिएशन ऑफ अन-एडेड प्राइवेट स्कूल्ज मध्यप्रदेश एवं सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल्ज का सयुंक्त प्रतिनिधि मंडल भी मंत्री से बात कर चुका है।
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है जिसे देखते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में सरकार कोरोना से बचाव के रास्ते निकाल रही है। वहीं अब मध्य प्रदेश में भी रात को 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ज्यादा संक्रमित शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।