जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए, पांच रोगियों की मौत

श्रीनगर, चार जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 133 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,786 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान पांच रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,891 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 58 नए मामले जम्मू से और 75 मामले कश्मीर में सामने आए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,684 है और कुल 1,17,211 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप
Share This