‘अनलॉक’ के बाद बढ़ी हादसों की ‘रफ्तार’, सड़क हादसों के देखें आंकड़े

रायपुर। अनलॉक के बाद प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या में Graph of road accident 2020 in Chandigarh लगातार तेजी आई है। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले सबसे ज्यादा 13% की वृद्धि सितंबर में हुई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सड़क हादसों में हर सौ में से 95 लोगों की मौत हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हुई है। पुलिस मुख्यालय ने इसके लिए सभी जिलों में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस साल दस महीनों में सड़क हादसों के आंकड़े थोड़े कम हैं, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद जैसे-जैसे आवाजाही बढ़ी है…उसके साथ हादसों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। अनलॉक के बाद अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हादसे हुए हैं।
रायपुर सहित गरियाबंद, मुंगेली, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर में हादसों में मरने वालों की संख्या अधिक है,जबकि बाकी जिलाें में मृत्यु दर में कमी आई है। प्रदेशभर के सड़क हादसों के अध्ययन के बाद पुलिस मुख्यालय ने जो रिपोर्ट तैयार की है उसके मुताबिक 67% दोपहिया वाहन सवारों की मौत हुई है। दोपहिया वाहन सवार 2359 लोग हादसे के शिकार हुए, जिनमें 2361 की मौत हो गई। इनमें से 2257 की मौत हेलमेट नहीं पहनने से हुई है। इस साल दस महीने में 9097 सड़क हादसे हुए हैं…इसमें 3543 लोगों की मौत हुई है इसके अलावा 8388 लोग घायल हुए हैं। पिछले साल की तुलना में हादसों में 22 फीसदी की कमी आई है। मृतकों और घायलों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले कम है।