हाइलाइट्स
-
रतलाम में 13 साल के बच्चे की हिचकी आने से मौत।
-
प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन किया था हनुमान जी का अभिनय।
-
अचानक हिचकी आने से बिगड़ी थी तबियत।
Ratlam News: रतलाम जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां हनुमान जी का अभिनय करने वाले 13 साल के बच्चे की अचानक हिचकी आने के बाद मौत हो गई। बच्चे का नाम मंगल है, जो कि सातवीं कक्षा मैं था।
हनुमान जी का किया था अभिनय
राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन निकाली गई कलश यात्रा में खरवाकला निवासी (Ratlam News) मंगल डांगी हनुमान जी का अभिनय किया था। जिसकी उम्र 13 साल थी। अचानक हिचकी आने के बाद तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटेक माना जा रहा है।
7वीं कक्षा में पढ़ता था मंगल
मंगल डांडी कक्षा 7वीं में पढ़ता था और बहुत खुश मिजाज था। सब से मिलजुल कर रहने की मंगल की आदत थी। वह गांव में हनुमान जी की अभिनय करने को लेकर काफी खुश था।
जब बच्चे की तबियत खराब हुई तो इलाज के लिए खारवाकला के निजी अस्पताल में भर्ती किया। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। जब उसे सरकारी अस्पताल लेकर जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों का कहना है, कि मंगल डांडी की मौत हृदय संबंधित बीमारी से हुई है।
संबंधित खबर:Kerala News: केरल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में बड़ा फैसला, PFI के 15 सदस्यों को मौत की सजा
पुलिस ने सौंपा शव
बच्चे के अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषिक कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे का शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिवार जनों को सौंप दिया।
अचानक हिचकी से हुई थी तबीयत खराब
इस मामले में बच्चे के पिता जरेलाल डांगी ने कहा कि रात तीन बजे अचानक मंगल को हिचकी आई थी और फिर उसकी तबीयत बिगड़ी। उसे निजी अस्पताल (Ratlam News) ले जाया गया और वहां से खारवाकला तथा नागदा के एक अस्पताल ले गए।