Karnataka Big Accident: एसयूवी ने सड़क पर खड़े टैंकर को मारी टक्कर, 13 लोगों की गई जान

कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में बृहस्पतिवार को सुबह एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार 13 लोगों की मौत हो गयी।

Karnataka Big Accident: एसयूवी ने सड़क पर खड़े टैंकर को मारी टक्कर, 13 लोगों की गई जान

चिक्कबाल्लापुर। Karnataka Big Accident  कर्नाटक के चिक्कबाल्लापुर में बृहस्पतिवार को सुबह एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े एक टैंकर को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार 13 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे चिक्कबाल्लापुर शहर के जिला मुख्यालय के बाहरी इलाके में हुई।

जाने कैसे हुआ हादसा

एसयूवी आंध्र प्रदेश में अनंतपुर से बेंगलुरु जा रही थी तभी चालक ने राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर खड़े एक टैंकर में टक्कर मारी दी जिससे चार महिलाओं समेत 13 यात्रियों की मौत हो गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना में मारे गए लोग अनंतपुर जिले के रहने वाले थे। मृतकों में कार चालक भी शामिल है।

हादसे की वजह का अभी पता नहीं चला है। ऐसा संदेह है कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से दुर्घटना हुई होगी लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक अनंतपुर के गोरंटला के रहने वाले थे और एक परिवार के नहीं थे।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक (चिक्कबाल्लापुर) डी एल नागेश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हादसे में 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल है जिसका एक नजदीकी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

सभी लोग गाड़ी में अनंतपुर से बेंगलुरु जा रहे थे और रास्ते में उनकी कार की सड़क पर खड़े एक टैंकर से टक्कर हो गयी।’’ पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुर्घटना का एक मामला दर्ज किया गया है और मृतकों की पहचान करने तथा उनके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article