एमपी में गरज चमक के साथ बारिश: हरदा में आसमानी बिजली गिरने से 13 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

Harda News: एमपी के हरदा में आसमानी बिजली ने मचाया कहर, घटना में 13 लोग झुलस गए जिसमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

एमपी में गरज चमक के साथ बारिश: हरदा में आसमानी बिजली गिरने से 13 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

हाइलाइट्स

  • हरदा में आसमानी बिजली गिरने से 13 लोग घायल
  • खेत में मिर्च तोड़ने गए थे मजदूर बिजली गिरने से झुलसे
  • अस्पताल में सभी का इलाज जारी, 2 की हालत गंभीर

MP News:एमपी में आंधी और बारिश का दौर फिर शुरू हो गया. गरज चमक के साथ आज कई जगह बारिश हुई. इसी बीच हरदा में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है. आकाशीय बिजली गिरने से  हरदा में 13 मजदूर झुलस गए हैं. जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर है.

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 21, 2024


घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के जिनवान्या गांव की है. जहां खेत में मिर्च तोड़ने गए मजदूरों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. इस घटना में  13 मजदूर घायल हुए. वहीं 2 की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल हरदा इलाज के लिए लाया गया फिलहाल सभी का इलाज जारी है.

एमपी में कई जिलों में आंधी और बारिश

राजधानी भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में रविवार को मौसम ने करवट ली. रविवार शाम करीब 7 बजे से राजधानी में कुछ देर बारिश हुई. वहीं इटारसी, बुधनी, रेलटी, नर्मदापुरम में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया है. इंदौर समेत कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article