आइजोल, छह जनवरी (भाषा) मिजोरम में बुधवार को कोविड-19 के कम से कम 13 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षा बलों के दो जवान शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,247 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सभी नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में असम राइफल और सीमा सुरक्षा बल के दो जवान शामिल हैं। वहीं नए मरीजों में से सात में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि पांच ने हाल ही में यात्रा की थी और दो की जानकारी सक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान हुई, इस बात का पता नहीं चल सका है कि शेष छह लोग कैसे संक्रमित हुए।
मिजोरम में अभी 86 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 4,153 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं सात लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 97.79 फीसदी है।
भाषा स्नेहा शोभना
शोभना