12thFail Movie Review: देश के हर संघर्षी युवा की कहानी है 12th फेल, बस जीरो से कर स्टार्ट, पढ़ें मूवी रिव्यू

विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है तो वहीं पर एक्टर विक्रांत मैसी (Actor Vikrant Messi) की फिल्म 12th फेल रियल लाइफ इंस्पायर्ड ड्रामा फिल्म है।

12thFail Movie Review: देश के हर संघर्षी युवा की कहानी है 12th फेल, बस जीरो से कर स्टार्ट, पढ़ें मूवी रिव्यू

12thFail Movie Review: थ्री इडियट्स की कहानी तो आपको याद होगी जो हर छात्र के जीवन और संघर्ष से जुड़ी थी अब फिर से ऐसी ही एक फिल्म आई है 12th फेल (12thFail) जो छात्र के सपने और संघर्ष को दर्शाती है। इसे भी विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया है तो वहीं पर एक्टर विक्रांत मैसी (Actor Vikrant Messi) की फिल्म 12th फेल रियल लाइफ इंस्पायर्ड ड्रामा फिल्म है जिसमें छात्र जुड़ जाता है आइए जानते है फिल्म का रिव्यू

जानिए कैसी है फिल्म

यहां पर फिल्म की कहानी लेखक अनुराग पाठक की किताब  '12th फेल' से ली गई है जिसमें आईपीएस मनोज कुमार शर्मा की सच्ची जिंदगी पर आधारित किस्सों को फिल्मों में पिरोया गया है। फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के चंबल इलाके के एक छोटे से गांव में रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) से शुरू होती है जिसका सपना नौकरी का है लेकिन अकल से नहीं नकल से।

https://twitter.com/i/status/1717126614566203587

लेकिन कैसे मनोज का यह सपना एक लक्ष्य के प्रति बदल जाता है और वे कैसे अपने सपने को पूरे करने आईपीएस बनने को लेकर मेहनत करते है इसे इस फिल्म में दिखाया गया है। यहां पर फिल्म की लंबाई 2 घंटे 27 मिनट है। जिससे हर छात्र का जीवन जुड़ा है।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग

यहां फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने किरदार में खुद को रंग लिया है तो वहीं पर उनके किरदार से नजर आएगा कि, कैसे संघर्ष में व्यक्ति रहता है। चंबल के नकलची लड़के से लेकर आईपीएस बनने के सफर को उन्होंने शानदार अंदाज में निभाया है।

https://twitter.com/i/status/1715693460882432157

इसके अलावा फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज शर्मा की गर्लफ्रेंड श्रद्धा का किरदार निभाने वाली मेधा शंकर ने अपना बेस्ट देने का प्रयास किया है वहीं पर विकास दिव्यकीर्ति का कैमियो का अंदाज आपको अच्छा लगेगा। डायरेक्शन से लेकर फिल्म की राइटिंग काफी अच्छी है जहां पर फिल्म में शुरूआत से लेकर अंत तक अपने सपनों को जोड़ पाएंगे।

क्या है फिल्म में कमजोर पक्ष

यहां पर फिल्म में रंगराजन रामबद्रन की सिनेमेटोग्राफी में कमाल किया है तो वहीं पर विधु विनोद चोपड़ा ने जसकुंवर कोहली के साथ मिलकर फिल्म को एडिट किया जिसे और एडिट किया होता तो फिल्म और ज्यादा मनोरंजक हो जाती।

https://twitter.com/i/status/1717091258957693266

फिल्म में गाने जरूरत के हिसाब से इतने जरूरी नहीं है लेकिन फिल्म में रोचकता के लिए स्वानंद किरकिरे और शांतनु मोइत्रा के कुछ गाने सही ही लगते है। इस फिल्म के रिव्यू को पढ़कर अगर आप सोचते है कि, फिल्म देखने जाएं या फिर नहीं तो कभी ना हार मानने की प्रेरणा देने वाली ये इमोशनल जर्नी आपके अंदर भावनाओं का एक ज्वर पैदा कर देगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Elections: महिलाओं को 10 हजार रुपये हर साल देगी कांग्रेस, 500 में सिलेंडर का भी किया वादा

Mizoram Election: म‍िजोरम में कांग्रेस झोंकेगी पूरी ताकत, प्रियंका गांधी समेत ये नेता करेंगे प्रचार

Telangana Politics: तेलंगाना में चुनाव से पहले भाजपा को लगा झटका, राज गोपाल रेड्डी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर हाथों पर सजाएं बेहद आसान ये पांच लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, बचेगा समय

Jagdeep Dhankhar Visit Uttarakhand: दो दिन के दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बदरी-केदार और गंगोत्री के करेंगे दर्शन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article