CBSE Result 2024: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से 12वीं के छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. सोमवार को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था. इंदौर में एक छात्र ने फेल होने से आहत होकर सल्फास की गोली खाकर सुसाइड कर लिया. छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई. इंदौर का रहने वाला आर्यन रिजल्ट आने के बाद से ही डिप्रेशन में था.
रिजल्ट आने के बाद से डिप्रेशन में था छात्र
सीबीएसई के रिजल्ट आने के बाद छात्र ने अपने मोबाइल पर रिजल्ट चेक किया. इसके बाद से वह डिप्रेशन में रहा. इसके बाद उसने तीन सल्फास की गोली खाकर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. घर वालों को यह बात अजीब लगी तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर छात्र को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर पहुंचे.
इलाज के दौरान तोड़ा दम
छात्र के परिजन उसे महू के सरकारी अस्पताल लेकर गए थे. जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शव का पीएम कराकर घरवालों को सौंप दिया गया. छात्र का नाम आर्यन पाल है. वह कोतवाली थाना क्षेत्र के गुजर खेड़ा में का रहने वाला था.
सीबीएसई नहीं जारी करता टॉपर की लिस्ट
रिजल्ट के बाद छात्रों पर टॉप में आने फेल होने आदि वजहों से मानसिक प्रेशर बनता है. इसी को ध्यान में रखकर CBSE Result जारी करने के साथ टॉपर लिस्ट जारी नहीं करता है. पहले बोर्ड लिस्ट जारी करता था. अब बोर्ड का कहना है कि इस तरह से बच्चों के बीच हानिकारक प्रतियोगिता शुरू हो जाती है. इसके साथ ही अब सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में फर्स्ट डिवीजन, सेकंड डिवीजन और थर्ड डिवीजन देने की प्रथा भी खत्म कर दी गई है.