Advertisment

12th Board Topper: उधार लेकर बेटी को पढ़ाया, 12वीं में किया टॉप, सरकार से लगाई गुहार; जानें फाल्गुनी के संघर्ष की कहानी

12th Board Topper: इंदौर की रहने वाली फाल्गुनी पवार ने प्रदेश में 12वीं क्लास में तीसरा स्थान हासिल किया है।

author-image
Bansal news
12th Board Topper: उधार लेकर बेटी को पढ़ाया, 12वीं में किया टॉप, सरकार से लगाई गुहार; जानें फाल्गुनी के संघर्ष की कहानी

12th Board Topper: बुधवार 24 अप्रैल को 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए गए। इसमें तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली इंदौर की फाल्गुनी पवार (12th Board Topper) काफी सुर्खियों में हैं। उनकी सुर्खियां बटोरने का कारण उनकी मेहनत हैं।

Advertisment

दरअसल फाल्गुनी पवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई में मन बनाया और पूरे प्रदेश मे न सिर्फ अपने स्कूल का बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी रौशन किया।

चलिए आपको बताते हैं इंदौर के कुलकर्णी नगर में रहने वाली फाल्गुनी पवार के संघर्ष की कहानी जिसे सुन कर आपकी आंखे भी नम हो जाएगी।

   बारिश में टपकती थी छत

फाल्गुनी पवार (12th Board Topper) के पिता लक्ष्मण पवार एक कंपनी में ऑफिस बॉय का काम करते हैं, जहां उनकी सैलरी मात्र 14 हजार रुपये है।

Advertisment

जबकि उनके परिवार में पत्नी, बुजुर्ग मां व तीन बच्चों सहित छह लोग रहते हैं। बता दें कि फाल्गुनी पवार इंदौर के कुलकर्णी नगर की रहने वाली है।

काफी वर्षों से उनका पूरा परिवार यहां एक कच्चे मकान में रहता है। जहां टिन की छत होने के कारण बारिश में काफी पानी टपकता है।

वहीं तेज आंधी आने के कारण टिन उड़ने लगती है। जिसकी वजह ने उन्होंने टिन पर भारी पत्थर रखे हुए हैं।

Advertisment

   फाल्गुनी का सपना आईएएस बनने का

फाल्गुनी पावर (12th Board Topper) के पिता लक्ष्मण पवार ने बताया कि उनके पास फाल्गुनी की 12वीं की पढ़ाई और एक्जाम के लिए पैसे नहीं थे।

उन्होंने इसके लिए अपने ऑफिस में मदद मांगी और उन्होंने 24 हजार रुपये की सहायता की। उन्होंने आगे कहा कि फाल्गुनी का सपना आईएएस बनने का है।

हम उनको आईएएस बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे, चाहे उसके लिए हमें कितना भी संघर्ष करना पड़े।

Advertisment

ये भी पढ़ें- NTA JEE Mains Result 2024: जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट हुआ जारी, 56 कैंडिडेट्स ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर

   शुरू से ही होनहार थीं फाल्गुनी

पिता ने कहा कि फाल्गुनी (12th Board Topper) शुरू से ही काफी पढ़ने वाली छात्रा रही है। वह हर समय सिर्फ पढ़ाई करती रहती है।

वहीं फाल्गुनी के 10वीं बोर्ड में 86 प्रतिशत अंक आए थे। जबकि 11वीं में 89 प्रतिशत अंक फाल्गुनी से हासिल किए थे।

Advertisment

पिता ने आगे कहा कि फाल्गुनी की सराहना उसके स्कूल टीचर, रिश्तेदार और आसपास के लोग भी करते रहते हैं।

   सरकार से लगाई गुहार

लक्ष्मण पवार ने सरकार से उम्मीद कि है कि वह बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिवार का गुजारा करने के लिए थोड़ी बहुत मदद करें, जिससे उन्हें किसी से उधार लेना न पड़े।

उन्होंने यह भी कहा कि उनके रिश्तेदार उनकी मदद के लिए आगे आना चाहते हैं, लेकिन एक ना एक दिन उधार का पैसा वापस तो करना पड़ेंगा।

Advertisment

उन्होंने उम्मीद की है कि ऐसे में अगर सरकार उनकी सहायता करेगी तो बेहतर होगा। फाल्गुनी पवार के पिता ने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं लिया है।

उन्होंने कहा कि वह पक्का मकान इसलिए नहीं बनवा पाए थे क्योंकि वह सोच रहे थे कि वह किश्तें कहा से भरेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार का ठीक से खाना-पिना हो जाए वहीं अच्छा है और इसके साथ बच्चों की पढ़ाई सही से हो जाए बस।

ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2024: शत्रु के घर में बैठकर गुरु फैलाएंगे साम्राज्य, ग्रहों के संकेत, चमकेंगे PM मोदी के तारे! आप पर असर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें