'आत्मनिर्भर' होगा मध्यप्रदेश, सीएम शिवराज ने आत्मनिर्भर MP के लिए जारी किया रोडमैप

'आत्मनिर्भर' होगा मध्यप्रदेश, सीएम शिवराज ने आत्मनिर्भर MP के लिए जारी किया रोडमैप
Image source: twitter @ChouhanShivraj

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में 2023 तक मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोडमैंप का विमोचन किया। इस रोडमैप में मध्यप्रदेश में रोजगार, अर्थव्यवस्था, सुशासन, अधोसंरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। इस पर 2023 तक अगले तीन साल में काम होगा। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जिसने आत्मनिर्भर बनने के लिए रोडमैप तैयार किया है।

कार्यक्रम में सीएम शिवराज के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। तो वहीं नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। मिंटो हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे लोगों को इतने वोट मिलना ये संदेश है कि प्रदेश की जनता को प्रदेश सरकार पर विश्वास है। सीएम ने कहा कि मेरे आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में गरीबो को पूरा न्याय मिलेगा। गरीबों की आय कैसे बढ़े इस पर काम किया जाएगा।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1326798713633738752

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम ने संकटकाल में बहुत गंभीरता से काम किया है। प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। मेरा शहर मेरा गांव आत्मनिर्भर बने ये संकल्प लेकर चलना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article