Mp Upchunav 2020 Result: 28 में से 19 बीजेपी और 9 सीटें कांग्रेस ने जीती, इमरती देवी सहित 2 मंत्रियों को मिली हार, देखें लिस्ट

भोपाल: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उप चुनाव में से बीजेपी ने 19 सीटों पर जीत हासिल की है। इसी जीत के साथ प्रदेश की स्थायी सरकार तय हो गई। वही अगर विधानसभा की बात करें तो BJP की सीटें 107 से बढ़कर 126 हो चुकी है। हालांकि बहुमत के लिए बीजेपी को सिर्फ 115 सीटें ही चाहिए थी। लेकिन अब बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत के साथ 11 सीटें ज्यादा हैं।
कांग्रेस को मिली सिर्फ 9 सीटें, कमलनाथ एक बार फिर विपक्ष में बैठेंगे। विधानसभा की बात करें तो विपक्ष में कांग्रेस विधायकों की संख्या 96 हो गई है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं। जिनमें से एक सीट कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हो चुकी है। फिलहाल 229 सीटों की संख्या ही मौजूद हैं।
सिंधिया समर्थक सिर्फ 9 मंत्री जीते
सिंधिया समर्थक 11 मंत्रियों ने चुनवा लड़ा था जिनमें से 9 मंत्री जीते हैं, बाकी 2 मंत्री को हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि सिंधिया समर्थक इमरकी देवी की हार सबसे ज्यादा चिंतनिय हो गई। इमरती देवी को उनके समधी सुरेश राजे से हार मिली है। जबकि गिर्राज दंडोतिया को रवींद्र ने हराया है। इनके अलावा सुमावली से मंत्री एंदल सिंह कंसाना को भी चुनाव में हार मिली है।
इन मंत्रियों के मिली बड़ी जीत
हालांकि तीन मंत्री उपचुनाव में काफी बड़ी संख्या में मतों के मिलने से जीते हैं। जिनमें सबसे पहला नाम सांची से भाजपा प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी हैं जिन्हें 63 हजार से भी ज्यादा वोट मिले। इसके बाद बम्हौरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 53 हजार से ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की है। वहीं तुलसी सिलावट भी बड़े मार्जिन से वोट हासिल कर जीते हैं।
किस विधानसभा में किसको मिली जीत, देखें वोटों का अंतर