Bhopal Corona Update: राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले 1241 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक लाख के पार पहुंचा कुल आंकड़ा...

Bhopal Corona Update: राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले 1241 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक लाख के पार पहुंचा कुल आंकड़ा... 1241 new corona infected patients found in the capital in the last hour, the total figure exceeded one lakh ...

Bhopal Corona Update: राजधानी में पिछले 24 घंटे में मिले 1241 नए कोरोना संक्रमित मरीज, एक लाख के पार पहुंचा कुल आंकड़ा...

भोपाल। प्रदेश में कोरोना का कहर अभी भी काबू में नहीं हैं। हालांकि कोरोना के रोज आने वाले मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में भोपाल में कुल 1241 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। कुल 5200 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। इस हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत के करीब बना हुआ है। हर सौ लोगों के सैंपल में करीब 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

इस हिसाब से टेस्ट करवाने वाले हर पांच लोगों में से एक कोरोना मरीज पाया गया है। वहीं राहत की बात करें तो 24 घंटे में 1514 लोगों ने कोरोना को हराकर जंग जीती है। कुल आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक 1,12,226 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वहीं 96,708 लोग कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था।

जारी रहेगी सख्ती...
अब एक महीने से भी ज्यादा समय से कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसे 1 मई से बढ़ाकर 10 मई और फिर 17 मई तक कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए केवल कोरोना कर्फ्यू ही एक मात्र उपाह बचा हुआ है। अब 17 मई को कोरोना कर्फ्यू का आखिरी दिन होगा। हालांकि कोरोना हालातों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू में ढील की कम ही उम्मीदें हैं। सीएम शिवराज सिंह ने भी इसके संकेत दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है।

हालांकि मई के महीने में ढिलाई नहीं दी जाएगी। कोरोना कर्फ्यू के नियमों में सख्ती जारी रहेगी। सीएम ने बताया कि कोरोना के हालात को देखते हुए कक्षा दसवीं की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों के रिजल्ट बनाने के फैसला लिया गया है। वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को लेकर भी जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article