हैदराबाद में एक पुलिस जवान ने ऐसा काम किया है जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा और आपको भी पुलिस जवान को दिल से सैल्यूट करेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस का एक जवान सड़क पर गाड़ी के आगे-आगे भागते हुए देखा जा रहा है। आपको बता दें कि ये गाड़ी कोई नहीं बल्कि एंबुलेंस है।
#WATCH Hyderabad Traffic Police personnel G.Babji ran more than a kilometre to clear traffic for an ambulance carrying a patient during peak traffic hours yesterday pic.twitter.com/Kkx5PxOVij
— ANI (@ANI) November 5, 2020
हैदराबाद में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी जी बाबजी को पता चला कि एंबुलेंस में मरीज की हालत गंभीर है और जल्दी अस्पताल पहुंचाना है। कांस्टेबल ने देखा कि एंबुलेंस को जगह नहीं मिल रही तो कांस्टेबल ने दौड़ लगा दी। ट्रैफिक कांस्टेबल जी बाबजी ( G Babji ) ने दो किलोमीटर तक दौड़ लगाई और एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए ट्रैफिक हटाया। ये शाम का वक्त था जब सड़क पर ट्रैफिक था। जब एंबुलेंस ट्रैफिक से बाहर निकल गई तब वहां मौजूद वाहन चालकों ने तालियां बजाकर कांस्टेबल की इस काम की सराहना की।
ये तस्वीर 4 नवंबर की है, वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि किस तरह जी बाबजी एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाने के लिए उसके आगे दौड़ रहे हैं।