image source :firstpost.com
इंदौर। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना का असर अब खाकी पर देखने को मिल रहा है। शहर में 12 थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें 6 टीआई आइसोलेट हैं इससे दूसरे थानों के टीआई तनाव में हैं। दरअसल जूनी इंदौर टीआई देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत के बाद, सभी थानेदारों ने एहतियात बरतना तेज कर दिया था, लेकिन जिस रफ्तार के साथ कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है उसके बाद, एक बार फिर थानेदार सतर्कता बरत रहे हैं।
पूरे स्टाफ का विशेष ध्यान रख रहे
इंदौर में एक तरफ जहां कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है तो वहीं अब खाकी पर भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अब तक शहर में अब तक 12 थाना प्रभारी पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें 6 टीआई आइसोलेटेड हैं। हांलाकि डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि हम पूरे स्टाफ का विशेष ध्यान रख रहे हैं। इसके लिए अलग से डाईट प्लान भी बनाया गया है।
131 पुलिसकर्मी संक्रमित
इंदौर में कोरोना का खौफ किस कदर नजर आ रहा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाना प्रभारियों सहित 131 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं जिसने पुलिस विभाग की चिंताएं भी बढ़ा दी है। अब तक स्व. देवेंद्र चंद्रवंशी (जूनी इंदौर), संतोष यादव (खजराना), विजय सिसौदिया (एमआईजी), निर्मल श्रीवास (तुकोगंज), राहुल शर्मा (एरोड्रम), विनोद दीक्षित (पलासिया), कमलेश शर्मा (तुकोगंज), ज्योति शर्मा (महिला थाना), इन्द्र मणि पटेल (लसूड़िया), प्रीतम ठाकुर (मल्हारगंज) संतोष दूधी सांवेर और टीआई सविता चौधरी (रावजी बाजार) के साथ अब तक 131 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके।