MP Ladli Bahna Yojana : "लाड़ली बहना योजना" के तहत महिलाओं के खाते में मिलेंगे 12 हजार रुपए, ऐसे मिलेगा लाभ

MP Ladli Bahna Yojana : "लाड़ली बहना योजना" के तहत महिलाओं के खाते में मिलेंगे 12 हजार रुपए, ऐसे मिलेगा लाभ, 12 thousand rupees will be deposited in the account of women, This is how you can take advantage of Ladli Bahna Yojana

MP Ladli Bahna Yojana :

Form of Ladli Bahna Yojana

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के लिए नई घोषणा की है। नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम में सीएम ने कहा कि अभी तक लाडली लक्ष्मी योजना थी, अब "लाड़ली बहना योजना" बनाई जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं के लिए हर महीने 1-1 हजार रुपए मिलेंगे। सीएम ने बताया कि इस योजना के शरू होने से 60 हज़ार करोड़ रुपए का खर्च होगा।

laadli behna yojna

इस तरह हर साल "लाड़ली बहना योजना" के जरिए महिलाओं को 12 हजार रुपए दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस योजना में प्रदेश की गरीब महिलाओं के लिए शामिल किया जाएगा। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं के लिए के खाते में हर माह 1000 रुपऐ सरकार द्वारा डालें जाएंगे, ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। योजना पर आने वाले पांच वर्षों में अनुमानित 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च आएगा।

ladli bahan yojana kya hai

बता दें कि शनिवार के दिन नर्मदा जयंती के अवसर पर मां नर्मदा के तट पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने यह घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि हमारी जो गरीब बहनें हैं, निम्न और मध्यम वर्ग की बहनें हैं चाहे वह कोई भी जाति की हों, पंथ की हों, सामान्य वर्ग की हों, पिछड़े वर्ग की हों, अनुसूचित जाति की हों, जनजातीय की हों सभी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

ladli bahana yojana

मध्य प्रदेश के सीएम द्वारा प्रदेश को की बहनों को दी गई इस योजना का लाभ अब 15 मार्च से शुरू हो रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना की शुरुआत की जा रही है। इस योजना का लाभ किसी भी महिला को तब मिल सकता है वह बज आयकर दाता न हो। इसके साथ ही 5 एकड़ से कम जमीन उस महिला के पास हो। ऐसे परिवार की सभी विवावहित व अविवाहित महिलाएं योजना लाभ ले सकेंगी। समग्र आईडी, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण की छायप्रति के साथ इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।

ladli behna yojna mp
mp ladli laxmi yojana

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article