जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट में 12 घायल, एक दिन पहले यहीं मारा गया था आतंकी

Jammu and Kashmir: श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट में 12 घायल, एक दिन पहले यहीं मारा गया था ,एक आतंकी

Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के पास संडे मार्केट में रविवार को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। धमाके के बाद लाल चौक के पास हड़कंप मच गया क्योंकि लाल चौक वाला क्षेत्र काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई।

आतंकी ब्लास्ट की आशंका

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) पुलिस के आईजी ने कहा, यह एक मिस्टीरियस ब्लास्ट था। पुलिस घटनास्थन पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। आतंकी ब्लास्ट की भी आशंका जताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि धमाके में घायल सभी लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। धमाके वाले इलाके को पुलिस ने पूरी तरह से घेर लिया गया और सील कर दिया है।

[caption id="attachment_692133" align="alignnone" width="902"]publive-image सेना के जवान लाल चौक स्थित घटना स्थल पर पहुंचे, इलाके की घेराबंदी की।[/caption]

यहीं लश्कर का कमांडर उस्मान मारा गया था

सूत्रों का ये भी कहना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। श्रीनगर (Jammu and Kashmir) के खानयार में कल यानी शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर उस्मान को मार गिराया था। उस्मान को लश्कर कमांडर सजाद गुल का था दाहिना हाथ माना जाता था उस्मान का कोड नेम 'छोटा वालिद' था।

48 घंटे में तीन जगहों पर मुठभेड़

बताते हैं उस्मान वह लश्कर-ए-तैयबा की ओर से कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सबसे सीनियर कमांडर माना जाता था। उस्मान के शव के साथ-साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया। पिछले 48 घंटों में कश्मीर में तीन अलग-अलग स्थानों पर मुठभेड़ हुई। इन मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को ढेर किया गया। ये मुठभेड़ श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग में हुईं।

ये भी पढ़ें: 24 साल बाद टीम इंडिया का घर में सूपड़ा साफ: एजाज पटेल के आगे सब हुए ढेर, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप

घाटी में आतंकियों के सफाए का चल रहा ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों का सफाया करने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं आतंकी आए दिन यहां घुसपैठ की कोशिश करते हैं और आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराख में रहते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षाबल मुस्तैद हैं।

ये भी पढ़ें: डिजिटल डिटेक्टिव की तलाश में केन्द्र सरकार: छिपा डेटा क्रैक करने से लेकर एन्क्रिप्शन समझने के लिए बनेगी टीम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article