Chhattisgarh News: कोरबा के इस गांव में दिखा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, देखने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम

कोरबा के पाली इलाके में एक विशालकाय मगरमच्छ देखा गया। बतरा गांव के समीप खेत में करीब 12 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मोहौल बन गया।

Chhattisgarh News: कोरबा के इस गांव में दिखा 12 फीट लंबा मगरमच्छ, देखने के लिए लोगों का उमड़ा हुजूम

कोरबा से लक्ष्मण महंत की रिपोर्ट।

कोरबा। कोरबा के पाली इलाके में एक विशालकाय मगरमच्छ देखा गया। बतरा गांव के समीप खेत में करीब 12 फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मोहौल बन गया। खेत में काम कर रहे लोग भी मौके से भाग गए। जैसे ही मगरमच्छ की खबर इलाके में फैली इसे देखने लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा।

बतरा गांव की घटना

बता दें कि पूरा मामला जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर पाली ब्लॉक के बतरा गांव का है। बिजराभौना गांव में रहने वाले किसान देवचरण उईके सुबह के वक्त अपने खेत पहुंचे और उन्होंने अपने ही खेत में काम करने लगे तभी उनको धान की फसल के बीच से कुछ हलचल दिखाई दी।

publive-image

किसान ने जब पास जाकर देखा तो खेत में विशालकाय मगरमच्छ मिला जिसे देखकर पहले तो किसान हैरत में पड़ गया फिर जब उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह खेत से चिल्लाते हुए भागा।

लोगों में मगरमच्छ की झलक देखने की ललक

करीब 12 फीट लंबे मगरमच्छ को करीब से देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं भीड़ में ही शामिल कुछ युवकों ने मगरमच्छ को काबू करने  के लिए इसे रस्सी से बांधने का भी प्रयास इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन अमला पहुंचा और मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू कर किया।

publive-image

हर साल दिखता है मगरमच्छ

ये पहाला मौका नहीं है जब इलाके में मगरमच्छ देखा गया हो इससे पहले भी इलाके में मगरमच्छ देखे जाते रहे हैं। बता दें कि बारिश के मौसम में पाली के सरहदी इलाके में अक्सर ही मगरमच्छ दिखाई देते रहते हैं।

publive-image

बताया जाता है कि बिलासपुर जिले के खुटाघाट जलाशय में जब जल भराव अधिक होता है तो पानी के बहाव के साथ मगरमच्छ जलाशय से बाहर निकल आते हैं। बाद में यही मगरमच्छ खेतों को पार करते हुए पाली क्षेत्र के गांव पहुंच जाते हैं। मगरमच्छ की चहलकदमी लोगों के लिए खतरनाक साबित भी हो सकती है, इसलिए वन विभाग ने ऐसी घटनाएं से सावधानी बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article